दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर विराजमान हैं गणपति जी…
Read more
बॉलीवुड इंड्स्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की. बता दें कि छाया को रवीना ने साल 1995 में अडोप्ट किया था. (फोटो-सबसे पहले रवीना टंडन और उनके बराबर में रवीना की बेटी छाया और उनकी गेस्ट) रवीना की […]
बॉलीवुड इंड्स्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की. बता दें कि छाया को रवीना ने साल 1995 में अडोप्ट किया था.
(फोटो-सबसे पहले रवीना टंडन और उनके बराबर में रवीना की बेटी छाया और उनकी गेस्ट)
रवीना की बेटी छाया जल्द ही मां बनने वाली हैं, इसका मलतब ये है कि रवीना टंडन कुछ ही समय में नानी बन जाएंगी. नानी बनने को लेकर रवीना बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.
(फोटो-रवीना टंडन और और उनकी गेस्ट)
बेबी शॉवर पार्टी में आईं पूजा मखीजा नाम की एक गेस्ट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पूजा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में रवीना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘नानी बनने के लिए चीयर्स. रवीना आपने ये सच्चे पैशन के साथ किया. पूरी परफेक्शन और केयर के साथ अपनी अडोप्टेड बेटी का बेबी शॉवर सेलिब्रेट करते देखना दिल को छूने वाला है.’
(फोटो में सबसे पहले रवीना की बेटी राशा उनके बराबर में रवीना की अडोप्टेड बेटी छाया और रवीना खुद)