कोरोना वायरस कैसे फैला, कहां कहां फैला, बचाव के उपाय, सब एक साथ जानें
Read more
13 वर्षीय छात्र हुआ गायब घर से निकला था स्कूल जाने के लिए स्कूल में रहा अनुपस्थित दिनभर ढूंढने के बाद जब नहीं मिला किशोर तब घरवाले पहुंचे कोतवाली अमेठी | मोतीलाल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र नंदन अचानक हुआ गायब। घरवाले ढूंढते ढूंढते हुए परेशान।सुबह 8:00 बजे अमेठी कस्बे के धम्मौर […]
अमेठी | मोतीलाल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र नंदन अचानक हुआ गायब। घरवाले ढूंढते ढूंढते हुए परेशान।सुबह 8:00 बजे अमेठी कस्बे के धम्मौर रोड स्थित गायत्री नगर मोहल्ले के अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था किशोर। उसकी बहन ने बताया कि वह दीदी को टिफिन दिया।
उसके बाद स्कूल को गया। जब मेरे द्वारा स्कूल से प्रिंसिपल से पूछा गया तो प्रिंसिपल ने बताया कि नंदन आज स्कूल आया ही नहीं था। वह कोचिंग पढ़ता है ।किंतु कोचिंग में भी वह नहीं गया था। 4:00 बजे ही कोचिंग बंद हो जाती है । हम लोगों ने बहुत ढूंढा पर मिला नहीं। अब जब रात हो गई तो थाने पहुंचकर परिजनों द्वारा छात्र की गुमशुदगी की सूचना तहरीर पुलिस को दी गई।