व्हाइट हाइस के बाहर तड़तड़ाई गोलियां, कई लोगों को लगी गोलियां
Read more
संग्रामपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी माल सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरियो पर लगेगा अंकुश संग्रामपुर पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य-एस पी Report By : Arun Gupta अमेठी | पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने आज बताया कि जिले मे अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र संग्रामपुर के विशेषरगंज […]
Report By : Arun Gupta
अमेठी | पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने आज बताया कि जिले मे अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र संग्रामपुर के विशेषरगंज मे हुई चोरी के बदमाशो को पकडने मे पुलिस ने कामयाबी हासिल की है
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो को बताया कि चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव थाना संग्रामपुर मय हमराह 15 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर विशेषरगंज किठावर मार्ग सुभाष इण्टर कॉलेज मोड़ के पास से चोरी की घटना 9 सितंबर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/19 धारा 380 भादवि में चोरी गये माल के साथ अभियुक्त सत्य प्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र रामफेर नि0 विशेषरगंज थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी , बजरंगी पुत्र रामऔतार नि0 डेढ़पसार थाना अमेठी जनपद अमेठी को समय करीब 18.30 पर गिरफ्तार किया गया
डा गर्ग ने बताया कि घटना का तीसरा अभियुक्त हरिकेश वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा नि0 धरौली थाना अन्तु प्रतापगढ़ हाल पता विशेषरगंज थाना संग्रामपुर मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी बरामदगी विधिक कार्यवाही की गई है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 सितंबर को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी चन्द भान यादव पुत्र स्व0 रामहेत यादव नि0 गोवर्धन पुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी की बिशेषरगंज बाजार में राडीमेड कपड़े की दुकान से कपड़े आदि सामान चोरी किये थे । वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 281/19 धारा 380 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी में पंजीकृत है ।
एस पी ने बताता कि बरामद सामान की कीमत लगभग एक लाख रूपये है एस पी ने संग्रामपुर पुलिस टीम
विश्वनाथ यादव प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर ,उ00नि0 हरिशचन्द्र यादव ,
,उ0नि0 छोटेलाल यादव,हे0का0 रावेन्द्र सिंह ,का0 संजीव कुमार,का0 अरुण प्रकाश पाण्डेय,का0 राजेश यादव,का0 कन्हैयालाल यादव ,उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम ,का0 अमरीश स्वाट टीम,
का0 इमाम स्वाट टीम,
का0 धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी की जमकर तारीफ की और कहा कि इस बडी कामयाबी के लिए पुलिस टीम को बहुत बहुत बधाई के साथ ही उनके द्धारा पुलिस टीम को संमानित किया जायेगा इस मौके पर सी ओ अमेठी पीयूष कांत राय भी मौजूद थे।