Report By: Arun Gupta
- थाना फुरसतगंज पुलिस व स्वाट टीम को मिली बडी कामयाबी
- 19 पेटियों में 855 क्वार्टर अवैध मिलावटी शराब
- 70 ली0 एथाइल एल्कोहल व मिलावटी शराब बनाने की सामग्री के साथ 3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने आज बताया कि जिले अवैध शराब बनाने व क्रय विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत फुर्सतगंज पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है!
पत्रकार से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष फुरसतगंजमय आज, सुबह 06:45 बजे मुखबिर की सूचना पर डिघिया बार्डर पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में 02 अभियुक्त क्रमश:1. वीरेन्द्र कुमार, 2. विनोद कुमार यादव को 19 पेटियों में 855 क्वार्टर अवैध मिलावटी शराब(बाम्बे गोल्ड स्पेशल विह्सिकी) व 70 ली0 एथाइल एल्कोहल व मिलावटी शराब बनाने की सामग्री के साथगिरफ्तार किया गया ।
एस पी ने बताया कि उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर रामपुर जलालपुर में एक मकान में एथाइल एल्कोहल से अवैध अपमिश्रित शराब बनाते हुए एक व्यक्ति राजेश कुमार कोरी को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति दिवाकर तिवारी फरार हो गया । मौके से अवैध अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री एथाइल एल्कोहल, रैपर, खाली शीशी व ढक्कन आदि बरामद हुई । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 108/19 धारा 272,419,420,467,468,471,472,474 भादवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 19 पेटियों में 855 क्वार्टर अवैध मिलावटी शराब, 70 ली0 एथाइल एल्कोहल,1000 खाली शीशी,5000 ढक्कन,5000 रैपर ,1 बंडल बार कोड,90 अदद खुला रैपर,90 खुली ढक्कन,12 अदद खाली गत्ता बरामद किया गया।