Report By: Arun Gupta
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश के नेतृत्व में थाना जगदीशपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मु0अ0स0 211/19 धारा 392/411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी की लूट की घटना का नगद रुपया 10 हजार व 01 अदद मोबाइल के साथ 02 अभियुक्तों को गिफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से लूट के 10 हजार रुपए नगद, 01 मोबाइल, 02 अदद तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ
दिनांक 09.07.2019 को पीड़ित सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव से समय 07:30 बजे निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा नगद रुपए, मोबाइल लूट लिया गया था जिस पर थाना जगदीशपुर में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत था ।
घटना दिनांक 28.08.2019 को समय 21:00 बजे वादी श्री राजकुमार पुत्र ननकू नि0 इसौली रोड मुसाफिरखाना को मोटरसाइकिल से फेरी का सामान लेकर जाते समय पिछौरा मोड़ के पास तमंचा लगाकर रोककर लूटने का प्रयास किया । जिसका मुकदमा थाना मुसाफिरखाना पर पंजीकृत है ।
दिनांक 30.08.2019 को उ0नि0 रामलाल यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारंटी बाजार शुक्ल मोड़ पर मौजूद थे कि तभी स्वाट टीम के का0 इमाम हुसैन व का0 अमरीश गोस्वामी भी मिले । उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल से 03 बदमाश बाजारशुक्ल रोड रेलवे क्रासिंग के पास बीयर की दुकान के सामने नवनिर्मित भवन के पास कोने में खड़े हैं । इस सूचना पर मुखबिर के बताए हुए उक्त स्थान पर पहुँच कर खड़े तीन संदिग्ध व्यक्तियों में से दो को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय लगभग 10:00 बजे रात्रि पकड़ लिया गया तथा एक भागने में सफल रहा । पूछने पर एक ने अपना नाम सलमान बताया जिसकी तलाशी से 01 अदद तमंचा 02 अदद कारतूस 315 बोर, 04 हजार रुपए नगद व 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम मो0 नौसाद बताया जिसकी तलाशी से 01 अदद तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस व 06 हजार रुपए नगद बरामद हुआ । भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसका नाम सज्जाद हुसैन खान उर्फ राजू पण्डित बताया । कड़ाई से पूछने पर दिनांक 09.07.2019 को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से रिक्शा सवार से लूट करना स्वीकार किया तथा थाना मुसाफिरखाना में दिनांक 28.08.2019 को पिछौरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार को लूट के प्रयास की घटना को भी स्वीकार किया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न हैः-
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. सलमान पुत्र हारुन नि0 रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. मो0 नौसाद पुत्र मो0इसरार नि0 ग्राम दुलारीनगर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
फरार अभियुक्तः-
सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पण्डित पुत्र रईस नि0 बबुई का पुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
बरामद सामान –
1. लूट के 10 हजार रुपए नगद,
2. 01 अदद मोबाइल
3. 02 अदद तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद मोटरसाइकिल यूपी 36 बी 1216 अपाचे रंग सफेद ।
5. 01 अदद मोटरसाइकिल यूपी 44 एई 8567 स्प्लेण्डर रंग सलेटी ।
अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 211/19 धारा 392 भादवि तरमीम धारा 392/411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0स0 251/19 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0स0 252/19 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. अ0स0 1346/16 धारा 307,420 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. अ0स0 1345/16 धारा 394,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
6. अ0स0 1347/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
7. अ0स0 342/19 धारा 393 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. मु0अ0स0 211/19 धारा 392 ,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0स0 251/19 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0स0 252/19 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।