अमेठी। पुलिस की सख्ती और पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपको बता दें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में हर रोज अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. कल देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने त्रिपुला तिराहा मोहनगंज रोड से तीन चोरों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से नरैली पुल के पास काशीराम कालोनी मे चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया गया.
इनके पास से छोटी बडी 52 अदद लोहे की पानी वाली पाइपें व 16 अदद साकिट लगी पानी खोलने व बन्द करने के लिए चकरी व 38 साकिट लगी हुई पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1.तौहीद पुत्र मो0 रफीक
2.मुनौवर पुत्र मो0 रफीक
3.लवकुश पुत्र विक्रम मौर्या नि0गण शेखाना थाना जायस जनपद अमेठी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.रमाकान्त प्रसाद प्रभारी निरीक्षक जायस जनपद अमेठी।
2. उ0नि0 गुलाब चन्द्र पाल चौकी प्रभारी सैदाना जायस अमेठी
3. हे0का0 विनय शंकर सिंह थाना जायस जनपद अमेठी।
4. कां0 अनीश तिवारी
REPORT BY: ARUN GUPTA