- नहाते समय अश्लील फोटो खींचने तथा वीडियो बनाने का हुआ मुकदमा दर्ज
- तीन महिला तथा तीन पुरुष कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत
- भारतीय दंड विधान की 147, 323,354 (ग) की धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
- अमेठी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 का है मामला
Report By: Arun Gupta
अमेठी। आज अमेठी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 लोटन शाह की तकिया मुजरे रायपुर फुलवारी की रहने वाली नगीना और उनकी पुत्री हिना ने अमेठी कोतवाली पहुंचकर अपने पड़ोसी संजय शिल्पकार, गुड्डू शिल्पकार, अनिल शिल्पकार, पुत्र घूरेलाल शिल्पकार तथा इन तीनों की पत्नी निशा,संगीता और पिंकी पर नहाते समय फोटो खींचने तथा वीडियो बनाने तथा मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।
हिना की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं पर हिना की मां नगीना ने बताया कि पुलिस 151 में सभी का चालान कर रही है। जबकि इनको जेल भेजना चाहिए।
360 Post Views