21वें सावन में पहुंचा गूगल, इस खास तरह से बनाया खुद का डूडल
Read more
Report By: Arun Gupta अमेठी। समाधान दिवस पर पीड़िता शालिनी पांडेय रोते हुए पहुंची एएसपी के पास रोते हुए अपनी परेशानी को बताया पीड़िता शालिनी पांडेय निवासी घटमापुर (विकासखण्ड) भेटुआ की रहने वाली है. पीड़िता का कहना है कि आज हम अपने भाई के प्रकरण के संबंध में आए थे शालिनी पांडे का भाई प्रतिदिन […]
अमेठी। समाधान दिवस पर पीड़िता शालिनी पांडेय रोते हुए पहुंची एएसपी के पास रोते हुए अपनी परेशानी को बताया पीड़िता शालिनी पांडेय निवासी घटमापुर (विकासखण्ड) भेटुआ की रहने वाली है. पीड़िता का कहना है कि आज हम अपने भाई के प्रकरण के संबंध में आए थे शालिनी पांडे का भाई प्रतिदिन नशा करता है. जिस कारण से भाई की पत्नी ने भाई को छोड़कर जा चुकी है शालिनी के भाई को ढाई वर्ष का पुत्र भी है. पत्नी ने बच्चे को भी शालिनी के घर पर छोड़ दिया है. पीड़िता का भाई नशे की कवायद को लेकर अड़ा रहता है. नशे के लिए पैसा मांगता है घर में और कहता है कि बीवी को वापस लाओ नहीं तो जान से मार दूंगा.
शालिनी ने बताया कि वह आए दिन मारता पीटता है. हम लोगों को और माता-पिता को जिससे घरवाले काफी सहमे रहते हैं. इस प्रकरण में एक बार कोतवाली अमेठी में एफ आई आर की जा चुकी है. परंतु कोई निष्कर्ष ना निकलने पर पीड़िता आज अपनी फरियाद को लेकर एडिशनल एसपी दयाराम सरोज अमेठी के समक्ष अपनी आपबीती बताइए जिस पर एडिशनल एसपी ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहां की इस संबंध में कार्रवाई अवश्य होगी. भाई को जेल भेज दिया जाएगा एडिशनल एसपी ने पीड़िता शालिनी से कहा कि छुड़ाने मत जाना जिस पर पीड़िता आश्वस्त होकर के आशू पोछते हुए अपने घर को गयी