नई दिल्ली | एनबीए इंडिया गेम्स 2019 के आगमन के उपलक्ष्य में गेटवे ऑफ इंडिया को रोशन किया गया है। लाइटों की थीम एनबीए पर ही रखी गई है। भारत में पहली बार अगले महीने 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में एनबीए के दो मैच होंगे। ये दोनों मुकाबले सेक्रेमेंटो किंग्स (Sacramento Kings) और इंडियाना पेसर्स (Indiana Pacers) के बीच खेले जाएंगे।</span
Mumbai: The Gateway of India has been illuminated to commemorate the arrival of the NBA India Games 2019. The preseason games to be played on October 4 and 5, 2019. pic.twitter.com/L3Qd4vNGgE
— ANI (@ANI) 28 September 2019
>
बता दें कि दो मैचों के लिए एनबीए ने रियलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के तहत 3000 बच्चों (गर्ल्स ऐंड बॉयज) को मैच देखने के लिए बुलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन मैचों के 80% टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
अमेरिकी लीग की टीमें पहली बार भारत में एनबीए मुकाबले खेलेंगी। रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान के अंतर्गत एनबीए मुंबई में 70 रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए स्कूलों से 3000 लड़कों और लड़कियों को आमंत्रित करेगा।