गोरखपुर: बीते 26/09/2019 बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर के खोराबार स्थित अमृता लान में भव्य कार्यक्रमों के बीच में थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी अतुल ऑटो लिमिटेड की सीएनजी सीमेंट की थ्री व्हीलर गाड़ी को लांच किया गया इस मौके पर मौजूद गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जी के द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जिनके द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया..!

अतुल ऑटो लिमिटेड के गोरखपुर क्षेत्र के डीलर न्यू आरकेबीके ऑटोमोबाइल्स के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ऑटो सेक्टर से जुड़े लोग उपस्थित थे जिन्हें आरकेबीके ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बृजेश सिंह जी के द्वारा कंपनी के टीशर्ट और ड्राइवरों के ड्रेस देकर सम्मानित किया गया लांचिंग के मौके पर उपस्थित कंपनी के इंजीनियर और अधिकारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा लांच किया गया यह मॉडल CNG सेगमेंट में बेहद किफायती और काम एक्सपेंसिव है जिससे खर्च बेहद काम होने के साथ ही इसके साथ 24 माह की वारंटी की सुविधा है जिससे इस क्षेत्र से जुड़े ऑटो चालकों के लिए बहुत ही किफायती साबित होगा साथ ही CNG सेगमेंट के लांच होने से प्रदूषण में कमी होगी जिससे वातावरण भी स्वच्छ होगा.!

कंपनी का कहना है कि जिस सेगमेंट और मॉडल को हम ले कर आए है वो मार्केट में बेहद किफायती और काम एक्सपेंसिव के साथ ही इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा जिससे वातावरण में प्रदुषण को कमी के साथ ही लाखों रोजगार के अवसर भी देगा.!