अमेठी। बीजेपी सरकार के ताबडतोड फैसले से हर तरह चर्चा का माहौल बना हुआ है कि सरकार का अगला फैसला क्या होगा जनता में सवाल बनकर खड़ा हो रहा । 2019 का चुनाव जीतने के बाद मोदी और शाह की जोड़ी ने तीन बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर ली है।
वही अमेठी जिले के संग्रामपुर मिसिरपुर निवासी शमशानी बाबा ने बीजेपी सरकार द्वारा जल्द ही राम मंदिर निर्माण कराने का दावा किया है । साथ ही कांग्रेस व राहुल गांधी द्वारा बीजेपी सरकार के कश्मीर पर धारा 370 व 35A को खत्म करने के साहसिक निर्णय का विरोध पर बाबा ने जबाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने अमेठी को गर्त में भेज दिया उसी तरह भारत को भी गर्त में भेजना चाहते हैं । अमेठी में बाएफ़ योजना व चकबन्दी में बड़े पैमाने पर किसानों पर राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार और अत्याचार किया । 3 हजार की गाय बाएफ़ योजना में किसानों को 23 हजार में दी गई जो कि आज अमेठी में आवारा पशु राहुल गांधी की बाएफ़ योजना की देन है । हम आपको बता दे कि बाबा के पास भक्तों की कतार भी लगती है लोग अपनी दुःख परेशानी लेकर शमशानी बाबा के दरबार मिशिरपुर आते हैं बाबा उनके कष्टो का हरण करते हैं भक्त बताते हैं बाबा जी फलाहारी है अन्न नही ग्रहण करते हैं। बाबा के भक्तों में बाबा के प्रति गजब का विश्वास देखने को मिलता है ।
Report By- Arun Gupta
One thought on “राहुल गांधी की नगरी से बाबा का ऐलान, योगी जल्द बनाएंगे राम मंदिर”