बहराइच | यूपी कब बहराइच ज़िले के मिहिपुरवा मे आज गणेश विसर्जन के दौरान इलाके के मुसलमानों ने दिल खोल कर लड्डू बाटते नजर आए,
आज बहराइच में ऐसा नजारा देखने को मिला जहा एक तरफ गणेश भक्त गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जित करने जा रहे थे, तो वही दुसरी तरफ अपने हाथो मे मिठाई और पानी लिए मुस्लिम समाज के लोग उनका इन्तज़ार कर रहे थे, जैसे ही गणेश जी की मूर्ति को लेकर के लोग इलाके की एक मोड़ पर पहुचे वहा पर कुछ मुस्लिम समाज के लोगो ने उनका स्वागत कर मिठाई और पानी बांट कर सभी का दिल जीत लिया ,साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर सभी को अच्छा संदेश दिया ।
आज हर तरफ इसकी चर्चा है
ये तस्वीरे है बहराइच जिले के मिहिपुरवा इलाके की जहा मुस्लिम समाज के लोगो ने गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम की है, दोनो पछ और गंगा जमुना तहजीब को जिंदा रखते हुए, मूर्ति को सकुशल विसर्जन कराया गया।