बाराबंकी | देवा थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम इस्माइलपुर स्थित छपरा स्कूल चौराहे पर लगभग सभी दुकानों पर फल-फूल रहा है प्रतिबंधित पॉलिथीन का गोरखधंधा जहां एक ओर शासन-प्रशासन बड़े दावे पेश करता है कि पॉलिथीन मुक्त भारत किया जाए पॉलीथिन का उपयोग न किया जाए वहीं पर छपरा स्कूल के किराना वाले सभी दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन को बेचते हैं और उसी में सौदा देते हैं और इसी के कारण हमारे पशुओं को अनेक प्रकार की बीमारी होती जो पशु इस पॉलिथीन को भोजन की तरह खाते हैंउन पशुओं के लीवर खराब हो जाते हैं किसी का पेट लटक जाता है जिसके कारण पशुओं की मौत हो जाती है इसके सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदार पॉलीथिन विक्रेता हैं इन पर अगर किसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो ऐसे चोरी-छिपे इस धंधे को आगे बढ़ाते रहेंगे।
Report By : Abu Talha
277 Post Views