ब्रिटेन / देश का सबसे अमीर व्यक्ति, मोनाको में टैक्स बचाने के लिए 36 हजार करोड़ रु
Read more
Report By: Abu Talha बाराबंकी: देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की बैठक देवा मेला ग्राउण्ड(आडिटोरियम) में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में देवा मेला 2019 के दौरान शान्ति, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, देवा सम्पर्क मार्गो एवं आस्ताना बाई पास रोड की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, सफाई कार्य की व्यवस्था, अस्थाई चिकित्सा शिविर, एम्बुलेन्स, […]
बाराबंकी: देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की बैठक देवा मेला ग्राउण्ड(आडिटोरियम) में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में देवा मेला 2019 के दौरान शान्ति, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, देवा सम्पर्क मार्गो एवं आस्ताना बाई पास रोड की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, सफाई कार्य की व्यवस्था, अस्थाई चिकित्सा शिविर, एम्बुलेन्स, औषधियां एवं चिकित्सकों की व्यवस्था, मेला परिसर व आस पास के विद्युत पोल एवं विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, पशु चिकित्सा व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था एवं संचालन, मेला के समय नहर का पानी अधिकतम 01 मी0 की ऊॅचाई तक संचालन, सांस्कृतिक पण्डाल, मेला परिसर में अस्थाई एलईडी लाइट, मेला परिसर के अन्दर खण्डजों की टूट-फूट की मरम्मत, मुर्दा जानवरों को हटाये जाने, परिसर में बने नालों एवं उन पर रखे पत्थरों की मरम्मत के कार्य, उत्तर प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन, होर्डिंग्स की व्यवस्था सहित आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार होने वाला देवा मेला 2019 पूर्णतः पाॅलीथीन मुक्त रहेगा। बैठक में पुलिस विभाग को शान्ति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा की स्थापना, वाॅच टाॅवर की व्यवस्था, एन्टी टेरिपिस्ट टीम का गठन, खोया-पाया कैम्प, लोक निर्माण खण्ड-3 को राष्ट्रीय राजमार्ग देवा फतेहपुर, देवा कुर्सी, देवा चिनहट सम्पर्क मार्गो की मरम्मत एवं स्पीड ब्रेकर की व्हाइट पेटिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मेला परिसर में स्थापित 39 इण्डिया मार्क हैण्डपम्प को क्रियाशील कराने व अन्डर ग्राउण्ड पाइप लाइन का कार्य कराने के लिए जल निगम को निर्देशित किया गया।
बैठक के उपरान्त देवा मेला परिसर का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ईओ नगर पंचायत देवा को निर्देश दिया कि देवा मेला परिसर में बने शौचालय व काम्पलेक्स की साफ-सफाई समयान्तर्गत पूर्ण करा दी जाये तथा काम्प्लेक्स के किनारे तारकशी कराने का भी निर्देश दिया। स्वामित्व देवा मेला प्रदर्शनी समिति माल गोदाम के निरीक्षण के दौरान मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा इस परिसर में गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुमोदन देते हुए कहा कि नीचे दुकानें और ऊपर गेस्ट हाउस बनवाने के लिए नक्शा पास करा लें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम, सीओ देवा सुनील कुमार सिंह, उप निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, ईओ नगर पंचायत देवा प्रदीप कुमार, देवा मेला कमेटी के सदस्य सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।