पाक ने डर के कारण दी गीदड़ भभकी, इमरान ने कहा-भारत हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार
Read more
जैदपुर। छह माह पहले विवाह के बाद ससुराल मे रहने वाली विवाहिता ने तीन दिन पहले अञात कारणों से जहर खा लिया था। शनिवार देर रात विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला जैदपुर थाने के ग्राम भिटौरा लखन का है। बाराबंकी […]
जैदपुर। छह माह पहले विवाह के बाद ससुराल मे रहने वाली विवाहिता ने तीन दिन पहले अञात कारणों से जहर खा लिया था। शनिवार देर रात विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला जैदपुर थाने के ग्राम भिटौरा लखन का है।
बाराबंकी शहर कोतवाली के पल्हरी गांव की प्रिया(22) का विवाह ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी राहुल के साथ फरवरी माह मे हुआ था। 22 अगस्त को प्रिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। ससुराल वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से प्रिया को लखनऊ रेफर किया। लखनऊ मे इलाज के दौरान शनिवार की रात को प्रिया की मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग शव को लेकर बाराबंकी आ गए। जैदपुर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसे लेकर प्रभारी कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम का अनुरोध किया है। ससुराल पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Report By: Abu Talha