इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा: एक बार सरकार बनने के बाद यह वेस्ट बैंक पर कब्जा करेंगे
Read more
REPORT -ABU TALHA बाराबंकी | प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री और तीन तलाक अमेंडमेंट के मंसूबो पर पानी फेर रही बाराबंकी पुलिस . पति के एक बार फिर कानून को ताक पर रखकर पत्नी को दिया तीन तलाक और कर ली दूसरी शादी. पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने महज़ मामूली सी धाराओं […]
बाराबंकी | प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री और तीन तलाक अमेंडमेंट के मंसूबो पर पानी फेर रही बाराबंकी पुलिस . पति के एक बार फिर कानून को ताक पर रखकर पत्नी को दिया तीन तलाक और कर ली दूसरी शादी. पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
लेकिन पुलिस ने महज़ मामूली सी धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत. तीन तलाक पीड़ित लगातार लगा रही देवा थाने के चक्कर. कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपी पति को नही किया गिरफ्तार. पीड़िता जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर बताएगी तीन तलाक की आपबीती. खुद सुने तीन तलाक पीड़िता की जुबानी.