नए भारत में रुकने और थकने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है- मोदी
Read more
रिपोर्ट: अभिषेक मिश्रा सहतवार ( बलिया) । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकलने वाला बाबा भोले नाथ की शिव बारात का जुलुस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया । जिसका नेतृत्व नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिह ” गुड्डू” कर रहे थे। जूलु स मे बच्चो द्वारा तरह तरह की झाकी निकाली गयी थी। बम बम भोले […]
रिपोर्ट: अभिषेक मिश्रा
सहतवार ( बलिया) । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकलने वाला बाबा भोले नाथ की शिव बारात का जुलुस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया । जिसका नेतृत्व नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिह ” गुड्डू” कर रहे थे। जूलु स मे बच्चो द्वारा तरह तरह की झाकी निकाली गयी थी। बम बम भोले व हर हर महादेव के नारो के साथ पूरा नगरपंचायत गुँजायमान हो गया था। जुलूस मे किसी प्रकार की व्यधान पैदा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के लोग नगर मे चारो तरफ चक्रमण कर रहे थे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगरपंचायत स्थित बाबा महत्पालेश्वर नाथ पंचमन्दिर पर शुक्रवार के सुबह श्रद्धालुओ द्वारा पूजा पाठ करने के बाद दिन मे 12 से शिव बारात की शोभा यात्रा की जूलूस निकाली गयी। जिसमे बच्चो की तरह तरह की झाँकिया लोगो को मन्त्र मुग्ध कर रही थी। जय भोले नाथ व हर हर महादेव के नारो के साथ पूरा नगरपंचायत गुँजायमान हो गया था।
जुलूस नगरपंचायत स्थित बाबा महत्पालेश्वर नाथ पंचमन्दिर से शुरु होकर पुलिसचौकी,दुर्गामन्दिर, दक्षिण टोला, कुँवरसिह स्कूल,उत्तरटोला होते हुए शाम को वापिस मन्दिर पर आकर सम्पन्न हो गया।
इस अवसर पर पवनगुप्ता,पंकजसिह, नारायणजी गुप्ता, राजेश्वरसिह उर्फ मुन्ना, अमितपाण्डेय, तकईगुप्ता,मोहनगुप्ता आदि क्षेत्र के अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे।