Report By: Junaid Khan & Khursid Alam
वाराणसी। यूपी के लखीमपुर से सीरा लेकर कटक (उड़ीसा)जा रहा टैंकर वाराणसी के चौकाघाट त्रिमुहानी के पास पलट गया. हादसा पास ही में मोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर को तोड़कर हुआ है. जिससे चौकाघाट क्षेत्र की बिजली रात तीन बजे से बाधित है.
उड़ीसा के कटक जा रहा 18 चक्का टेलर टैंकर रोड पर लगे 630 केवी के ट्रांसफार्मर को तोड़ता हुआ सड़क पर पलट गया. जिससे संस्कृति संकुल सब स्टेशन से संचालित बिजली रात तीन बजे बंद हो गई. संयोग था कि टैंकर पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
टैंकर के पलटने से उसमें लदा सीरा सड़क पर बह गया. सड़क पर सीरा फैलने से रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है. मौके पर कैंट थाने के पाण्डेयपुर चौकी इंचार्ज जगदीश शुक्ल ने पहुंच कर टैंकर इंजन को क्रेन द्वारा पुलिस लाइन भेजा है.
लोगों के अनुसार मोड़ पर अधिक घुमाव होने के कारण एकाएक टैंकर से टेलर का लाक पिन टूट जाने से टेलर अलग होकर पलट गया.