The Republic India: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन गुरुवार को अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऋतिक को कई सेलिब्रटी अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. जिसमे से एक्टर टागइर श्रॉफ ने ऋतिक को खास अंदाज में विश किया.आपको बता दें कि टाइगर ऋतिक को अपना आइडल मानते है और ऋतिक के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए वह हर बार कोई ना कोई नई तरकीब जरुर सोचते है.
बता दें कि कुछ देर पहले ही टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक को जन्मदिन की बधाई दी है. इस वीडियो में वो ऋतिक की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के सॉन्ग ‘एक पल का जीना’ पर डांस कर रहे हैं. टाइगर ने ऋतिक का सिग्नेचर स्टेप भी किया. साथ ही टाइगर ने ऋतिक को इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद किया.
बता दें कि टाइगर और ऋतिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.इस फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है और बीते साल ही इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी हो चुकी है.
ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल एक्टर की मोस्टअवेटेड मूवी सुपर-30 रिलीज होगी. जो कि पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.