
संवाददाता-सरफराज़ आलम।
पलिया कलाँ खीरी- शनिवार को लखीमपुर आये परिवहन व प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया से मिलकर भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने पत्र सौंप कर स्थायी बस अड्डा व रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाये जाने की माग की।
जिसमे खजुरिया बसही संपूर्णानगर पलिया से होते हुए गोरखपुर देवरिया व बलिया तक तथा दूसरी संपूर्णानगर पलिया से होते हुए लखीमपुर सीतापुर से होते हुए लखनऊ तक कम से कम दो दो और बसें बढ़ाए जाने की माग की
पत्र में माँ शारदा मण्डल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला संपूर्णानगर मंडल अध्यक्ष व बाकेगंज मंडल अध्यक्ष राजीव कौशल ने भी हस्ताक्षर करके यह कार्य जल्द जल्द करवाने की बात रखी।