नई दिल्ली। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विरोध किया है. गुरुवार को प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दलितों की आवाज का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है. यह एक जज्बाती मामला है.
उनकी आवाज का आदर होना चाहिए.’ प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘बीजेपी सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज उठाते हैं तो बीजेपी उन पर लाठी बरसाती है, आंसू गैस चलवाती है, गिरफ्तार करती है.’
326 Post Views