धार्मिक स्वतंत्रता के लिए मोदी मजबूती से काम कर रहे हैं- ट्रंप
Read more
कानपुर: कुकिंग आइडल सीजन-3 को मिल गया उसका मास्टर सेफ. आज शहर के Ganges Club में कुकिंग आइडल सीजन-3 के फिनाले 30 सेफ के बीच जंग छिड़ी. इस कॉम्पिटिशन का आयोजन “कविता कुकिंग कुकरी क्लासेज” की तरफ से किया गया. जिसके विजेता नन्हे मास्टर सेफ प्रभजोत चावला बने. कार्यक्रम की आयोजक और नेशनल सेलेब्रिटी सेफ कविता सिंह ने बताया कि इस ऑडिशन में […]
कानपुर: कुकिंग आइडल सीजन-3 को मिल गया उसका मास्टर सेफ. आज शहर के Ganges Club में कुकिंग आइडल सीजन-3 के फिनाले 30 सेफ के बीच जंग छिड़ी. इस कॉम्पिटिशन का आयोजन “कविता कुकिंग कुकरी क्लासेज” की तरफ से किया गया. जिसके विजेता नन्हे मास्टर सेफ प्रभजोत चावला बने.
कार्यक्रम की आयोजक और नेशनल सेलेब्रिटी सेफ कविता सिंह ने बताया कि इस ऑडिशन में 65 प्रतिभागी शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय जी मौजूद रही. कविता जी ने बताया की 30 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागी ने प्रतियोगिता की तीन पारियों को पार करके फाइनल “लाइव कुकिंग” राउंड में जगह बनाई।
जज सेफ मनीष राज ने बताया कि आज का कॉम्पिटिशन काफी टफ था. उन्होंने ने बताया की ऑडिशन से लेकर फिनाले तक सभी प्रतिभागियों ने एक से एक पकवान बनाए।
शानदार ईनाम के साथ ही ढेरों गिफ्ट
कुकिंग आइडल सीजन-3 के विनर बने प्रभजोत चावला को शानदार ईनाम के साथ ही ढेरों गिफ्टस भी दिए गए. इसके साथ ही रनरअप रहने वालों को भी ढेरों ईनाम दिए गए. सेफ अल्का सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कुकिंग आइडल के दो सी़जन आयोजित किए जा चुके हैं. दोनों में शहरवासियों ने जमकर भागीदारी की थी.