नेपाल में गहराया संकट, नदियों में उफान और बाढ़ जैसे हालात, अब तक 43 की मौत
Read more
संवाददाता- रफीक उल्ला खान बहराइच। बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत खेत में पटाखा दाग रहे बच्चे के पटाखा दागने से झुलसे का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बच्चा पटाखा शादी से चुरा लाया था और अकेले ही चोरी चुपके जा कर खेत में पटाखा दाग रहा था तभी कहीं चूक […]
संवाददाता- रफीक उल्ला खान
बहराइच। बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत खेत में पटाखा दाग रहे बच्चे के पटाखा दागने से झुलसे का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बच्चा पटाखा शादी से चुरा लाया था और अकेले ही चोरी चुपके जा कर खेत में पटाखा दाग रहा था तभी कहीं चूक हो जाने की वजह से पटाखा बच्चे के हाथो में ही दग गया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बच्चे का इलाज बहराइच मेडिकल कालेज में चल रहा है इस मामले में डॉ शहीद अहमद खान का कहना है कि बच्चा तकरीबन अठारह प्रतिशत जल गया है अब उस बच्चे की हालत से सुधार है जिसका इलाज बहराइच मेडिकल कालेज के बर्न वार्ड में चल रहा है।