गोरखपुर : कोर्ट द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद गोरखपुर में रविवार की शाम श्री झूलेलाल महोत्सव की झांकियों के जुलूस में डीजे बजता रहा और और सीएम के शहर में कोर्ट के आदेश की बाकायदा धज्जियां उड़ती रही. बताते चलें कि कोर्ट ने शहरी क्षेत्र में 50 डेसीबल की ध्वनि सीमा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 75 डेसीबल की ध्वनि सीमा का निर्धारण कर रखा है.
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि डीजे पूरी तरीके से प्रतिबंधित है और श्री झूलेलाल महोत्सव की झांकी के जुलूस में डीजे लगने की बात संज्ञान में आने पर उसका वॉल्यूम कम करवा दिया गया है और जांच का आदेश भी दे दिया है. बहरहाल आने वाले दिनों में गणेशोत्सव के साथ मोहर्रम पर्व के जुलूसों में डीजे पर प्रशासन किस तरह से कोर्ट के आदेशों का पालन करवाता है अब यह देखना दिलचस्प होगा.
रिपोर्ट : धनेश निषाद
यह भी पढ़ें…