
कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता दिखाते हुए भाजपा नेता विवेक सोनी की ओर से मुंसिफ कोर्ट में बैठने वाले अधिवक्ताओं को मास का वितरण किया गया इस समय कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान है कोरोनावायरस से संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर के उपयोग वह हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कहने की आदत डालने कहीं बाहर से लौटने पर बार-बार हाथ धोने के साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है

वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए भाजपा नेता विवेक सोनी सामने आए उन्होंने मुंसिफ कोर्ट पहुंचकर अधिवक्ताओं को मार्क्स का वितरण किया इस दौरान राघवेंद्र निरंजन प्रदीप सक्सेना कैलाश बाबू वर्मा अंकुर राजावत उमेश दीक्षित अशरफ अली हेमेंद्र श्रीवास्तव महेश सोनी रामकुमार दीपेश गिरिजेश द्विवेदी इसरार मिर्जा आदि लोग मौजूद रहे

196 Post Views