THE REPUBLIC INDIA। गानों को लेकर युवाओं में बढ़ता जोश कब तकदीर बदल दे, शायद इस बात का अंदाजा किसी को नहीं होगा. लेकिन दिल्ली की रहने वाली आभाश्री के साथ ऐसा कुछ हुआ है. गानों को सुनने के शौक ने उन्हें कब एक सिंगर बना दिया, उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं हुआ.
DUA हुआ रिलीज
आभाश्री का पहला गाना दुआ रिलीज हो चुका है. यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर अब तक हजारों व्यूज भी मिल चुके है. लोग इस गाने को लेकर आभा को दुआ भी दे रहे हैं.
धर्म की असलियत को दिखाता है ये गाना
जहां इस समय लोग धर्म में बंटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह गाना लोगों को प्यार धर्म को ना देखने की सलाह भी देता और प्यार का कोई धर्म और जाति नहीं होता ऐसा संदेश भी दे रहा है.