- भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
- दिव्यांग को जमीनी विवाद में की हत्या
- आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
TheRepublicIndia: बांदा जनपद के बदौसा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. जहां पर रिश्तो ने खूनी रंग ले लिया. जमीनी विवाद के चलते भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी भाई की गिऱफ्तारी कर ली है.
बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम हड़हामाफी में दिव्यांग रामबरन उपाध्याय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. शादी नहीं होने के कारण वह मंझले भाई नत्थू के परिवार के साथ रहता था. तीनों भाइयों के हिस्से में 6-6 बीघे जमीन का बटवारा था. जिसको लेकर छोटे भाई से अक्सर विवाद होता था. देर रात हाथ में हथौड़ा लेकर छोटा भाई शिवचरन पहुंच गया और रामबरन से छह बीघा खेत में आधा हिस्सा देने की मांग करने लगा. रामबरन ने अपना पूरा हिस्सा मंझले भाई को देने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर शिवचरन ने पीछे से रामबरन के सिर में हथौड़े से कई वार कर दिए. रामबरन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े तो शिवचरन ने अंगौछे से गला घोंट दिया. भाई की हत्या के बाद हथौड़ा लेकर वह भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के दौरान आरोपी भाई को गिऱफ्तार किय जाने के साथ ही हत्या प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया.