एसपी राज करन नय्यर और एएसपी महेन्द्र कुमार ने किया शहर का भ्रमण
कजरीतीज पर्व के तैयारियों का भी पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
गोण्डा। कजरीतीज पर्व की तैयारियों को लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एलबीएस चौराहा, इनकैन चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर, बडगांव पुलिस चौराहा,जय नरायन चौराहा आदि जगहों पर रूट व्यवस्था बैरिकेटिंग आदि का जायजा लिया अभी जन्माष्टमी का पर्व नजर में रखते हुए शकुशल निपटने के बाद संबंधित को कजरीतीज पर्व का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर महावीर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव प्रभारी निरीक्षक यातायात अनेन्द्र यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण साथ मौजूद रहे।
Report By: Mahesh Gupta