- सभी क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- एसपी की निगाहें हुई टेढी
- अराजक तत्त्वों का अब खैर नहीं
- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
Report : Mahesh Gupta
गोण्डा| पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने आगामी त्योहार मुहर्रम/गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो के साथ समीक्षा बैठक की. सर्व प्रथम कजरी तीज त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को बधाई दी. तत्पश्चात क्रमशः सभी थाना प्रभारियों से आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं के बारे में गहन पूछताछ किया गया तथा उनके समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया बतादें की साथ साथ निर्देशित किया कि ताजिया जुलूस/गणेश प्रतिमा विसर्जन के निर्धारित मार्ग को मौके पर जाकर देख लें और जिन थानों द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग अभी तक नही हुई है.
अतिशीघ्र कर लिया जाए ताजिया जुलूस/गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय बॉडी प्रोटेक्टर/हेलमेट/लाठी डंडे के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए यदि जुलूस के मार्ग में कोई बिजली का तार/पेड़ या अन्य कोई रुकावट आ रही है तो तत्काल सम्बंधित विभाग/व्यक्ति से संपर्क कर उसका निस्तारण करा दिया जाय. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए साथ ही साथ गहराई से अराजक तत्वों को चिन्हित करके उन्हें पाबंद कराया जाए लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख कर अफवाह फैलाने वाले लोगो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए सभी तजियादारो/गणेश प्रतिमा रखने वाले लोगों के साथ वार्ता कर जुलूस के दौरान सहयोग करने हेतु अवगत कराया जाए तथा परम्परागत तरीके से ही ताजिया जुलूस/गणेश प्रतिमा का विसर्जन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया. तत्पश्चात जोन स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम उपनिरीक्षक इशरत हुसैन व उनकी टीम को पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान किया गया.