Report By: Dhanesh Nishad
गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में मोगलपुरा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह बेहोश कर नकदी व गहने लूट लिए. करीब एक घंटे बाद होश में आने पर महिला घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी. महिला के ससुर ने पुलिस को तहरीर दी है.
मोगलपुरा निवासी विनोद की पत्नी खुशबू सुबह विकास भारती तिराहे पर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से रुपये क्षनिकालने गई थीं. तीन हजार रुपये निकाल कर पैदल घर जा रही थीं. अभी गांव के पस पहुंची ही थींं कि पीछे से एक ही बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनके बगल से गुजरते समय गले से चेन खींचने की कोशिश की. खुशबू ने उन्हें धक्का दे दिया. जिससे बाइक सवारो ने खुश्ाबू के हाथ चेन नहीं निकला.
इसके बाद कुछ दूरी पर बाइक रोककर लौटे युवकों ने खुशबू के चेहरे पर कोई पाउडर फेंक दिया. इससे वह बेहोश हो गई. खुशबू के बेहोश होने के बाद बदमाशों ने चेन, पायल और तीन हजार रुपये छीन लिए और बेहोशी की हालत में उसे पास में स्थित बांस की झाड़ी में फेककर फरार हो गए. करीब एक घंटे होश में आने पर खुशबू घर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.