गोरखपुर। पुलिस ने महिलाओं के एक ऐसे अंतर्जनपदीय महिलाओं के गैंग को पकड़ने में कामयाबी पाई,जो महिलाओं को ऑटो से यात्रा करते समय उनके अगल बगल यात्रा करने के बहाने बैठ कर बातों बातों में उनके पास कीमती सामान पर्स उड़ा देती थी. इसके बाद बीच रास्ते मे ऑटो से उतर जाती थी.
पकड़े गए महिलाओं की पहचान अनिता निवसी थाना कोतवली देवरिया जिला, लक्ष्मी निवासी देवरिया जिला, रीना निवासी देवरिया जिला और संतरा देवी निवासी देवरिया जिला के रूप में हुई.
आपको बता दे कि जिले में लगातार हो रही महिलाओं के साथ इस तरह की घटना को संज्ञान में लेते हुए एसेक्सपी ने खुद महिलाओं और उनके सामान की सुरक्षा के अभियान तहत चलाया , इस अभियान में एसपी सिटी के पर्वेक्षण ASP/CO कैंट अगुवाई में इन महिलाओ को पकड़ने में कामयाबी पायी.
REPORT BY: DHANESH NISHAD