हो गया समाधान, एक देश, एक संविधान, एक विधान, लीजिए सारे सवाल के जवाब
Read more
गोरखपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर स्थित काशीपुरम मोहल्ले में विगत 6अगस्त को आई आंधी में पोल सहित ट्रांसफार्मर गिर गया. महत्वपूर्ण बात ये है कि ट्रांसफार्मर मुख्य रोड के बीचों बीच गिरा हुआ है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है. यही रोड थोड़ी दूर पर ही स्थित एक स्कूल तक भी जाता है. जिस कारण स्कूल […]
गोरखपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर स्थित काशीपुरम मोहल्ले में विगत 6अगस्त को आई आंधी में पोल सहित ट्रांसफार्मर गिर गया. महत्वपूर्ण बात ये है कि ट्रांसफार्मर मुख्य रोड के बीचों बीच गिरा हुआ है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है. यही रोड थोड़ी दूर पर ही स्थित एक स्कूल तक भी जाता है. जिस कारण स्कूल आने वाले छोटे छोटे बच्चो को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे दुर्गम रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं जिस कारण उन्हें चोटिल होने का लगातार खतरा बना हुआ है.
स्थानीय लोगों को भी बड़ी मुश्किल हो रही है. आस पास के घरों में लाइट भी नहीं है. इस स्थिति को लगभग 13 दिन हो चुके है. जिम्मेदार लोगों से शिकायत करने पर ठेकेदार पर ठीकरा फोड़ कर पल्ला खड़ा लिया. SDO से बात करने पर मामला संज्ञान में ना होने की बात कही और कहा जानकारी हुई है तो जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
REPORT BY: DHANESH NISHAD