अलविदा सुषमा: आखिरी समय में भी कुलभूषण के लिए ये कर गई सुषमा स्वराज
Read more
Report By: Ankit Kushwahaशुक्लागंज उन्नाव। बुढवा मंगल पर आज पूरा गंगाघाट क्षेत्र बजरंगी के रंग मे रंग गया इस अवसर पर जहां मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ीं तो हर गली, नुक्कड़, चैरहे पर भन्डारा करने वालो की होड़ लगी रही महेश मार्ग स्थित बाला जी मन्दिर में सुबह से ही पवन पुत्र को […]
Report By: Ankit Kushwaha
शुक्लागंज उन्नाव। बुढवा मंगल पर आज पूरा गंगाघाट क्षेत्र बजरंगी के रंग मे रंग गया इस अवसर पर जहां मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ीं तो हर गली, नुक्कड़, चैरहे पर भन्डारा करने वालो की होड़ लगी रही महेश मार्ग स्थित बाला जी मन्दिर में सुबह से ही पवन पुत्र को भव्य श्रगांर तथा विभिन्न प्रकारों का भोग लगने लगा जहा श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी, ऋषि नगर संकट मोचन हनुमान मन्दिर मे बंूदी, हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया तथा पोनी रोड तिराहे पर हनुमान मन्दिर पर पूजा अर्चना कर लड्डू का भोग लगा कर प्रसाद वितरण कर रात को 27वाॅ घनुषभंग का आयोजन किया गया तथा अन्य मन्दिरों मे विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया हर गली नुक्कड़ चैराहे पर श्रद्वालुओं स्टाल लगा कर प्रसाद बाटते दिखे जगह-जगह बज रहे भक्ति मय गीतो तथा बजरंग बली के जय कारो से वातावरण गूंजायमान हो गया । वहीं राजधानी मार्ग स्थित अशोक वाटिका हनुमान मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चलता रहा जहां आने जाने वाले लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा। वहीं शाम को सुंदरकांड का पाठ कराया गया। वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में सुन्दरकाण्ड और भंडारे का आयोजन कराया गया। जो देर शाम तक चलता रहा।