_उम्मीद अभी बाकी है मेरे दोस्त मिशन चंद्रयान
Read more
वाराणसी। यातायात के नियमों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार कलाकारों ने अनूठी पहल की है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बाजार में नन्हें कान्हा मुकुट की बजाय हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। लोग जन्माष्टमी पर इन खिलौनों को घर में सजाने के लिए खरीदते हैं। इसके अलावा तिब्बती और […]
वाराणसी। यातायात के नियमों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार कलाकारों ने अनूठी पहल की है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बाजार में नन्हें कान्हा मुकुट की बजाय हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। लोग जन्माष्टमी पर इन खिलौनों को घर में सजाने के लिए खरीदते हैं। इसके अलावा तिब्बती और विदेशी लुक वाली टोपियों में भगवान कृष्ण कहीं कैरम और लूडो खेलते दिख रहे हैं तो कहीं क्रिकेट के बल्लों के साथ हैं।
विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के यलोजोन स्थित कोतवालपुरा की एक दुकान पर कृष्ण का यह स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विविधतापूर्ण स्वरूपों वाली मूर्तियों की मांग भी जबरदस्त है। दुकानदार गणेश पटेल ने बताया कि परिधान में गौ माता रूप, तितली,पांच फलों से युक्त, मोर की आकृति वाले वस्त्रों की मांग भी अधिक है। कान्हा को पाश्चात्य फैशन के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है।
कृति में कन्हैया हैट और हेलमेट लगाए दिख रहे हैं। कहीं वह भगवान शंकर के रूप में हैं तो कहीं नौका विहार करते दिखाए गए हैं। पतंग उड़ाते, पार्टी लुक में छाता लेकर टहलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं कान्हा फुटबाल और बैडमिंटन खेलते भी दिखाया गया है
Report By: Junaid Khan