कोरोना वायरस कैसे फैला, कहां कहां फैला, बचाव के उपाय, सब एक साथ जानें
Read more
The Republic India: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार शाम हुए आतंकी हमले में लगभग 40 जवान शहीद हो गए. आतंकी हमले में यूपी के कानपुर देहात के श्याम बाबू भी शहीद को गए. शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र के नोनारी गांव के मजरा रैगवां […]
The Republic India: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार शाम हुए आतंकी हमले में लगभग 40 जवान शहीद हो गए. आतंकी हमले में यूपी के कानपुर देहात के श्याम बाबू भी शहीद को गए. शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र के नोनारी गांव के मजरा रैगवां निवासी किसान राम प्रसाद के दो बेटों में श्यामबाबू बड़े बेटे थे.
पिता राम प्रसाद ने बताया कि श्याम बाबू की शादी करीब छह साल पहले हुई थी. श्याम बाबू के 4 वर्ष का बेटा और 6 महीने की एक बेटी है. कुछ दिनों से मकान बनाने का काम चल रहा था जिसके चलते श्याम बाबू छुट्टी पर आये थे. 10 फरवरी को ड्यूटी पर चले गए थे.
गुरूवार को सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हमले की खबर से पूरा परिवार चिंतित था. मीडिया के माध्यम से श्याम बाबू के शहीद होने की सूचना मिलने पर परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा था.शाम करीब साढ़े छह बजे डेरापुर थाने के सिपाही ने घर जाकर श्याम बाबू के शहीद होने की सूचना दी. इसके बाद को घर में कोहराम मच गया. घर ही नहीं गांव में भी शोक का माहौल बन गया था घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी