
कानपुर: महा शिवरात्रि के दिन गंगा किनारे परमट मंदिर में आन्देश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए लाखो की संख्या में भक्त जन देखने को मिले भक्तो की माने तो उन का कहना है की आन्देश्वर बाबा के दर्शन जो कोई एक बार कर लेता है उस की हर मनो कामना पूर्ण हो जाती है।

इस दिन दर्सन करना महादेव की कृपा का होना मानते है
यहॉ के भक्तो का कहना है की इस पावन दिन पर आन्देश्वर बाबा सभी भक्तो को आन्नद बॉट रहे है आज का दिन परमट मन्दिर में आन्नद सा मना रहे है आन्नदेश्वर बाबा वही जितनी भीड गंगा के तट पर स्थित आन्देश्वर मंदिर में होती है उतनी शायद किसी और ज्योर्तिलिंग मंदिर में होती होगी वही पुलिस प्रसासन और जिला प्रसासन ने सुरक्षा के कई पुख्ता इंतजाम किये है मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और बैरियर लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किये है रात से हो रही बरसात भी भक्तों को मंदिर आने से नही रोक पाई और मंदिर में भक्तों की लम्बी कतारे रात से ही लगने लगी ।