‘स्वस्थ भारत – समृद्ध भारत‘ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों को दी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत‘ : अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री।
- अनुप्रिया पटेल ने कहा, आयुष्मान भारत के तहत देश की 50 करोड़ आबादी को मिल रहा है स्वास्थ्य लाभ
मिर्ज़ापुर: भाजपा, अपना दल (एस) , निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को गैपुरा मंडल के शिवपुर ग्राम पंचायत में जनचौपाल के जनपदवासियों से मुलाकात कीं। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के जरिए “स्वस्थ भारत – समृद्ध भारत” की संकल्पना को साकार किया जा रहा है। इस योजना के जरिए मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा की आबादी के बराबर लगभग 50 करोड़ लोंगों का निशुल्क इलाज किया जायेगा। लगभग12 करोड़ से ज्यादा परिवार को सालाना 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।इस योजना में समाज के सभी वर्गों के आर्थिक तौर से कमजोर लोंगों को शामिल किया जा रहा है।’
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, ‘दुनिया की यह सबसे बड़ी योजना है,जिसे भारत में लागू किया गया है। इसके अलावा घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देश भर में डेढ़ लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जा रहा है।’
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामअवध पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष रामसेवक बिंद, शिवराम पांडेय, इंद्रेश सिंह, उमेश सिंह, सूर्यबली यादव, गोपाल दास शर्मा, विशाल यादव, भरत सिंह, अनु सिंह, जगदीश उर्फ सोनू पाठक इत्यादि उपस्थित थे।
अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को ग्राम पंचायत शिवपुर के अलावा गोपाल पुर, अकोढ़ी, विरोही, भटेवरा, बालापुर डेरवा, विजय पुर खुर्द,अतरौला, कलना ग्राम पंचायत में जनचौपाल के जरिए लोगों से मुलाकात की। अनुप्रिया पटेल ने इस दौरान प्रमोद, इन्द्र बहादुर सिंह, पंकज सिंह, आनंद कुमार सिंह, वीरेंद्र वीर सिंह, रोहित उपाध्याय, त्रिवुवन सेठ, केशव गिरी, सुनील अग्रहरि, शुभम सिंह से मुलाकात की। इसके अलावा अनुप्रिया पटेल जी ने कलना गांव के विजयधर दूबे के आवास पर नगर के प्रतिष्ठित लोंगों से चाय पर चर्चा की।