वाराणसी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन मनाया जाना है. पूरा देश इन दोनों पर्वों की तैयारी में जुट गया है. राखी के लिए बाजार सज चुके हैं. दुकानों पर राखियों, तिलक के पैकेट और सोने की शॉपिंग की जा रही है. तो वहीं बाजारों को तिरंगा के रंगो में सजाया गया है. बाजारों में राखियां भी तिरंगा झंडा के रंगों भी आ रही हैं. इसके साथ प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो गए हैं
भाई-बहन के प्यार और विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन के लिए बाजार सज चुके हैं. 15 अगस्त को बहनें भाई की कलाई पर प्यार का धागा बांधेगी। शहर में सिगरा, लक्सा, गुरूबाग, अर्दली बाजार, महमूरगंज, लंका, दुर्गाकुंड स्थित कई अन्य बाजारों में राखी की खरीदारी हो रही है. दुकानों पर बच्चों के लिए स्पेशली एलईडी राखी, लाइट एंड साउंड की चाइनीज राखी, पोकेमोन गो, वहीं भाई-भाभी के लिए मैचिंग राखी के साथ चांदी और अमेरिकन डायमंड वाली खास राखियां मौजूद हैं.
15 अगस्त के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिला पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में प्रवेश करने वाहनों की तलाशी लेने को कहा गया है. साथ ही गंगा घाटों सहित अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं
REPORT BY: KHURSHID ALAM & JUNAID KHAN