The Republic India Gadgets :न्यू फीचर / फेसबुक मैसेंजर में आया भेजे गए मैसेज को 10 मिनट में कर सकेंगे डिलीट
गैजेट डेस्क. फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस मैसेंजर में भी अब व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का फीचर आ गया है। फेसबुक ने इसे ‘Remove For Everyone’ नाम दिया है। इस फीचर के आने के बाद मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट या अनसेंड किया जा सकता है। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा चुका है। हालांकि, भारत में आने में इसे थोड़ा समय लग सकता है।
मैसेज, फोटो, वीडियो भी हो जाएगा डिलीट : इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेंजर में भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर सकेंगे। ये फीचर ग्रुप चैट में भी काम करेगा यानी अगर आपने किसी ग्रुप में गलती से कोई मैसेज कर दिया है, तो उसे डिलीट कर सकेंगे। 10 मिनट के बाद यूजर ‘Remove For Everyone’ फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि ‘Remove For You’ का ऑप्शन इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें मैसेज सिर्फ आपकी चैट से ही डिलीट होगा।
डिलीट मैसेज को रिपोर्ट भी कर सकेंगे : यूजर डिलीट किए गए मैसेज को रिपोर्ट भी कर सकेंगे। अगर ग्रुप या पर्सनल चैट से किसी ने भेजे गए मैसेज को डिलीट या रिमूव कर दिया है, तो उसे रिपोर्ट भी किया जा सकेगा। इसके लिए सबसे पहले यूजर के नाम पर क्लिक करें, फिर ‘something wrong’ पर टैप करें और उसके बाद रिपोर्ट करने के लिए सही कैटेगरी चुनकर रिपोर्ट कर दें।
ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल :
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भेजे गए मैसेज पर टैप करें, जिसके बाद दो ऑप्शन सामने आएंगे।
- पहला ऑप्शन ‘Remove For Everyone’ होगा, जिसमें भेजा गया मैसेज सेंडर और रिसीवर दोनों के इनबॉक्स से हट जाएगा।
- दूसरा ऑप्शन ‘Remove For You’ का होगा, जिसमें टैप करने के बाद मैसेज सेंडर के इनबॉक्स से हटेगा, लेकिन रिसीवर के इनबॉक्स में मैसेज दिखाई देगा।
- Remove For Everyone पर टैप करने के बाद एक वॉर्निंग मैसेज भी दिखाई देगा, जिसे ‘कन्फर्म’ या ‘कैंसिल’ करना होगा।
- मैसेज रिमूव होने के बाद इनबॉक्स में व्हाट्सऐप की तरह ‘message was removed’ दिखाई देगा।