_उम्मीद अभी बाकी है मेरे दोस्त मिशन चंद्रयान
Read more
कानपुर। देश के साथ ही शहर में लोगों की रूचि कुकिंग की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है. क्या लड़का, क्या लड़की, क्या नौजवान, किया बूढ़ापा, अब हर किसी की पहली पसंद बन चुका है कुकिंग करना. लोगों को इस काम में और आगे करने के लिए “कविता कुकिंग कुकरी क्लासेज” की तरफ से […]
कानपुर। देश के साथ ही शहर में लोगों की रूचि कुकिंग की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है. क्या लड़का, क्या लड़की, क्या नौजवान, किया बूढ़ापा, अब हर किसी की पहली पसंद बन चुका है कुकिंग करना. लोगों को इस काम में और आगे करने के लिए “कविता कुकिंग कुकरी क्लासेज” की तरफ से एक बार फिर “कुकिंग आइडल सीजन-3” का आयोजन किया जा रहा है.
ऑडिशन 3 सितम्बर, फाइनल 7 सितम्बर को
कार्यक्रम की आयोजक और नेशनल सेलेब्रिटी सेफ कविता सिंह ने बताया कि कुकिंग आइडल सीजन-3 का ऑडिशन 3 सितम्बर को The Leisure House स्वरूप नगर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फाइनल राउंड 7 सितंबर को गैंजेस क्लब आर्यनगर में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही जज के रूप में सेफ मनीष राज और अल्का सिंह तोमर मौजूद रहेगीं.
शानदार ईनाम के साथ ही ढेरों गिफ्ट
कुकिंग आइडल सीजन-3 के विनर को शानदार ईनाम के साथ ही ढेरों गिफ्टस भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही रनरअप रहने वालों को भी ढेरों ईनाम दिए जाएंगें.
कविता सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कुकिंग आइडल के दो सी़जन आयोजित किए जा चुके हैं. दोनों में शहरवासियों ने जमकर भागीदारी की थी. जिसके बाद इसका तीसरा सीजन भी किया जा रहा है.