The Republic India: ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर बात करना महिला फार्मेसिस्ट की मौत का कारण बन गया। शुक्रवार को अनवरगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पार कर रही कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) में सीनियर फार्मेसिस्ट पद पर कार्यरत सुप्रिया भाटिया (30 वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा स्वरूप नगर में गोल चौराहे के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर हुआ।
कृष्णानगर, चकेरी निवासी पृथ्वीराज भाटिया की छोटी बेटी सुप्रिया जाजमऊ स्थित ईएसआईसी हॅास्पिटल में तैनात थीं।चार माह पहले ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सर्वोदय नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पंचदीप भवन तैनाती हुई थी।शुक्रवार सुबह 8:30 बजे सुप्रिया घर से दफ्तर जाने के लिए निकली थीं। गोल चौराहे पर टेंपो से उतरने के बाद वह पैदल दफ्तर जा रही थीं। इस दौरान कॉल आने पर वह ईयरफोन लगाकर किसी से बात करने लगी।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गोल चौराहे पर सुप्रिया रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं इस दौरान वह कान में ईयरफोन लगाएं थीं, तभी उनका पर्स ट्रैक पर ही गिर गया। वह बैग उठाने के लिए झुकी तभी अनवरगंज से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गईं। ईयर फोन लगा होने के कारण उन्हे ट्रेन की आवाज़ नहीं सुनाई दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। समय पर कार्यालय न पहुंचने पर कर्मचारियों ने फोन किया तो घटनास्थल से किसी ने फोन रिसीव कर घटना की जानकारी दी। सुप्रिया की मौत की खबर सुनकर सहकर्मी ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुप्रिया की मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। सुप्रिया ने वर्ष 2009 में ओखला इंडस्ट्रियल स्टेट, नई दिल्ली स्थित हॉस्पिटल में नौकरी ज्वाइन की थी। बड़ी बहन की शादी के बाद उन्होंने वर्ष 2017 में माता-पिता की देखरेख के लिए जाजमऊ स्थित ईएसआईसी में ट्रांसफर करवा लिया था।