The Republic India: विपक्ष कोलकाता में एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है लेकिन गुजरात के हजीरा में पीएम मोदी अलग ही अंदाज में दिखे.लार्सन ऐंड टूब्रो के नए आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक के9 होवित्जर टैंक की सवारी की.

टैंक पर सवार अपने इस अंदाज को खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. पीएम मोदी के इस ट्वीट को अबतक लगभग 7886 रीट्वीट और 29898 लाइक्स मिले हैं.
Checking out the tanks at L&T’s Armoured Systems Complex in Hazira. pic.twitter.com/zf7wRrbX7Y
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2019
आपको बता दें कि शनिवार को ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐंटी-बीजेपी ‘यूनाइटेड इंडिया रैली‘ का कोलकाता में आयोजन किया है. जिसमें तमाम विपक्षी दलों और नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. ‘संयुक्त विपक्षी रैली’ के इस मंच पर लगभग 22 दलों के नेता मौजूद रहे. विपक्षी दलों के सभी नेताओं ने मंच में एक-एक करके अपनी बात रखी.

एल-टी इस कॉम्प्लेक्स में मेक इन इंडिया के तहत 100 के9 सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर तोपें तैयार करेगा. बीते साल जुलाई में एल-टी ने घोषणा की थी कि वह दक्षिण कोरिया की हनवा टेकविन के साथ मिलकर दुनिया की बेहतरीन के9 थंडर तोप के वैरियंट के-9 वज्र-टी का निर्माण करेगी.