The Republic India : बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन खूब चल रहा है जिसे दर्शक और फैंस पसंद भी कर रहें हैं। अबतक कई दिग्गजों की बायोपिक फिल्में देखी होगी पर अब खबरें आ रहीं हैं कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बायोपिक फिल्म बनाई जाएगी। इस बायोपिक फिल्म में पीएम मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाएंगे ।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के एक फिल्ममेकर ने काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है और इसके लिए विवेक ओबेरॉय को लीड रोल में कास्ट किया गया है। फिल्म के लिए मेकर्स ने संबंधित अधिकारीयों से इजाजत ले ली है और जनवरी, 2019 से इसकी शूटिंग शुरू की जा सकती है।
बॉलीवुड में ‘मैरी कोम’ और ‘भूमि’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले ओमंग कुमार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। माना जा रहा है कि ओमंग कुमार अपना ये अबतक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में की जाएगी। गौरतलब है कि बीते काफी समय से विवेक ओबेरॉय का करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी की भूमिका बखूबी निभा एक बार फिर वो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
371 Post Views