Report By: Shubham Gaur
कानपुर। यूपी के कानपुर में रैगिंग का फिर एक मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात सीएसए विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा रैगिंग से तंग आकर छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूद गई. विवि प्रशासन द्वारा छात्रा को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.
छात्रा दिव्या कमल (22) कानपुर देहात की रहने वाली है. सीएसए में बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम दिव्या कमल का फोन भाई सौरभ के पास आया था.
सौरभ सीएसए का पूर्व छात्र रह चुका है. फोन पर छात्रा ने शौरभ से कहा कि भाई आप तो कह रहे थे कि फ्रेशर पार्टी के बाद यहां रैगिंग नहीं होगी लेकिन सीनियर अभी भी बहुत परेशान करते हैं. तरह-तरह के सवाल पूछते हैं. भाई ने छात्रा को समझाया कि वह हताश न हो.
परिजनों ने बताया कि रात करीब नौ बजे के बाद विवि प्रशासन से फोन आया कि आपकी बेटी छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूद गई है और हम उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. छात्रा का फोन सीनियर छात्रा के पास से बरामद हुआ है. वहीं विवि प्रशासन का कहना है कि छात्रा फोन पर बात करते-करते कूदी है.