Report By: Junaid Khan & Khursid Alam
वाराणसी। पांडेपुर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग द्वारा काटे जा रहे है चालान को लेकर मोटरसाइकिल को रिक्शा पर रखकर विरोध प्रदर्शन जताया समाजवादी पार्टी के महानगर दीप चंद्र गुप्ता ने बताया कि यह चालान पूरे प्रदेश में बेतुके तरह से काटा जा रहा है.
जिस से चालान हम गरीब मानस को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है पुलिस विभाग द्वारा जितने की गाड़ी उतने का चालान कर दिया जा रहा है यदि इसके चालान कम नहीं होंगे तो प्रदेश भर में आंदोलन किया। विरोध प्रदर्शन में दीप चंद गुप्ता उर्फ दीपू होरी लाल गुप्ता, आमोद श्रीवास्तव,काशी यादव, गुड्डू के साथ भाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे
248 Post Views