भारतीय हैकर्स ने पाक के स्वतंत्रता दिवस पर दी सौगात, पकिस्तान की सबसे बड़ी बैंक हैक
Read more
Report By : Ankit Kushwaha शुक्लागंज, उन्नाव। नगर के बालाजी मंदिर वाली गली में पिछले कई माह से पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ठेकेदार मानकों को ताक पर रख कर कार्य करा रहा है. जिसकी शिकायत लोगों ने यूपी सीएलडीएफ के चेयरमैन से की. शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम […]
Report By : Ankit Kushwaha
शुक्लागंज, उन्नाव। नगर के बालाजी मंदिर वाली गली में पिछले कई माह से पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ठेकेदार मानकों को ताक पर रख कर कार्य करा रहा है. जिसकी शिकायत लोगों ने यूपी सीएलडीएफ के चेयरमैन से की. शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के चेयरमैन मौके पर पहुंचे और कार्य का जायजा लिया. खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को हिदायत दी है.
यूपी सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी शुक्रवार शाम पशु चिकित्सालय निर्माणाधीन भवन की हकीकत देखने पहुंचे. जहां कार्य कर रहे कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने भवन में हो रहे प्लास्टर स्लेब की गुणवत्ता देखी. चेयमैन ने ईटें तोड़ कर देखी. जहां संतुष्ट नजर आए. लोगों ने पशुओं के समय से इलाज न होने की शिकायत की. जिस पर ठेकेदार विनोद गुप्ता को 15 नवम्बर तक कार्य पूरा कर पूरा कर पशु विभाग को सौंपने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई माह से भवन निर्माण चल रहा था. लापरवाही बरतने में सुधार किया गया है. जिसके बाद उन्होंने दुर्गा मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान जीतेन्द्र सिसोदिया, प्रशांत जौहरी, राकेश रावत ने स्वागत किया. चेयरमैन के जाने के बाद ठेंकेदार ने राहत की सांस ली.