भारतीय हैकर्स ने पाक के स्वतंत्रता दिवस पर दी सौगात, पकिस्तान की सबसे बड़ी बैंक हैक
Read more
Report By: Ankit Kushwaha शुक्लागंज, उन्नाव। भगवान श्री कृष्ण की छठी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप के साथ मनायी गई। मन्दिरांे सार्वजनिक स्थलों के साथ जगह-जगह कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा गया। गुरूवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी के उपलक्ष्य में मंदिरों और घरों में सजी झांकियों के पट खुले रहे जिन्हें […]
Report By: Ankit Kushwaha
शुक्लागंज, उन्नाव। भगवान श्री कृष्ण की छठी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप के साथ मनायी गई। मन्दिरांे सार्वजनिक स्थलों के साथ जगह-जगह कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा गया।
गुरूवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी के उपलक्ष्य में मंदिरों और घरों में सजी झांकियों के पट खुले रहे जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। घरों में भी श्री कृष्ण भगवान जी का भक्तों ने परम्परागत रूप से छठ का पर्व मनाया। श्री कृष्ण की छठी का पर्व गोपीनाथपुरम राधाकृष्ण मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कढ़ी चावल का भोग लगाकर धूमधाम से किया गया। दोपहर से शाम तक कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं चंपापुरवा में मंशा देवी मंदिर में कढ़ी चावल का वितरण किया गया। इसके साथ ही राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के सामने सपा कार्यालय में कढ़ी चावल का वितरण कराया गया। इस मौके पर बड़क्के निषाद, कल्लू नेता, लक्ष्मीनारायन, छोटेलाल पाल, राम सजीवन, श्रीराम आदि लोग मौजूद रहे। वहीं पूरे दिन भगवान कृष्ण के जयकारों से समूचा नगर गुंजायमान रहा