21वें सावन में पहुंचा गूगल, इस खास तरह से बनाया खुद का डूडल
Read more
शुक्लागंज, उन्नाव। मंगलवार को सफीपुर के महपत खेड़ा निवासी एक युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए रविदास नगर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा. जहां दोनों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. जिस पर पत्नी ने जाने से मना कर दिया. क्षुब्ध होकर युवक ने घर में रखा केरोसीन का तेल पी लिया और अपने […]
शुक्लागंज, उन्नाव। मंगलवार को सफीपुर के महपत खेड़ा निवासी एक युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए रविदास नगर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा. जहां दोनों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. जिस पर पत्नी ने जाने से मना कर दिया. क्षुब्ध होकर युवक ने घर में रखा केरोसीन का तेल पी लिया और अपने ऊपर छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. पत्नी के शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़े और युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
महपत खेड़ा निवासी अरूण की दो साल पहले रविदास नगर निवासी शिव नारायन की बेटी पूजा से शादी हुई थी. पूजा के अनुसार शादी के बाद मामूली बातों पर झगड़ा होने लगा. कुछ दिन पहले मामला महिला थाने पहुंचा, जहां पति नहीं पहुंचा. इस समय वह मायके में रह रही है. उसकी मां कमला की तबियत खराब है. वह दवा लेने गई थी, इस बीच पति ने ससुराल चलने को कहा, जिस पर मां की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए जाने से मना कर दिया. इस बीच घर में रखा मिट्टी तेल अरूण ने पी लिया और आग लगाने के लिए तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया. पूजा के शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़े. गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूजा के परिजनों ने अरूण के घरवालों को घटना की जानकारी दी है.
रिपोर्ट : अंकित कुशवाहा