व्हाइट हाइस के बाहर तड़तड़ाई गोलियां, कई लोगों को लगी गोलियां
Read more
Report By: Ankit Kushwaha शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के पीपर खेड़ा डेरा निवासी एक दूधिया रविवार सुबह दूध देने के लिए नगर की ओर आ रहा था। इस बीच पीछे से आए एक लुटेरे ने झपट्टा मार कर उससे नकदी छीन ली। दूधिए ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इस बीच आस पास के लोगांे […]
शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के पीपर खेड़ा डेरा निवासी एक दूधिया रविवार सुबह दूध देने के लिए नगर की ओर आ रहा था। इस बीच पीछे से आए एक लुटेरे ने झपट्टा मार कर उससे नकदी छीन ली। दूधिए ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इस बीच आस पास के लोगांे की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने उसे पकड़ कर पीट दिया और पुलिस को सौंप दिया।
पीपर खेड़ा निवासी संतोष पाल सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से दूध लेकर शुक्लागंज दूध बेचने जा रहा था। तभी आजाद मार्ग से पीपर खेड़ा को जाने वाली सड़क पर पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने जेब में हाथ डाल दिया और करीब पांच सौ रूपए की नकदी छीन ली। दूधिए ने शोर मचाया और दौड़ा कर उसे पकड़ा लिया। उसे पकड़ कर पिटाई कर दी और डाॅयल 100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ मंे उसने अपना नाम मो0 अमन पुत्र जाहिर बताया है।