Report By: Junaid Khan & Khrusid Alam
वाराणसी। सिगरा पुलिस ने रविवार को सेंध मार कर चोरी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को फलमंडी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल और चार हजार रुपये नकद बरामद किया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सत्यम यादव उर्फ़ अभिषेक यादव उर्फ़ राहुल यादव छोटी पियरी थाना चौक, सुनील कुमार बिन्द एवं विक्की खरवार अमर नगर, सोनिया, थाना सिगरा के रहने वाले हैं। फ़िलहाल सिगरा पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की क़ानूनी कार्रवाई कर रही हैं।
गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ओझा, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह, कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार, कॉन्स्टेबल राम केवल चौहान, कॉन्स्टेबल इन्द्रल चौहान शामिल रहे।
275 Post Views